RRB Loco Pilot और Technicians के Syllabus और Pattern 2018 की सही जानकारी हिंदी में

Engineering Exams
4
RRB Loco Pilot और Technicians के Syllabus और Pattern 2018 की सही जानकारी हिंदी में, यहाँ आप RRB लोको पायलट सिलेबस और पैटर्न 2018 इन हिंदी पीडीएफ में भी डाउनलोड कर सकते हैं, Loco Pilot और Technicians दोनों का Paper एक जैसा होना है तो RRB Loco Pilot और Technicians के Syllabus भी एक जैसा होगा बस इन दोनों में अंतर इतना है की लोको पायलट की एग्जाम में एक अलग पेपर होगा RRB Loco Pilot और Technicians का ये एग्जाम तीन चरणों में होगी सभी एग्जाम CBT कंप्यूटर आधारित एग्जाम होगी|
RRB Loco Pilot और Technicians के Syllabus और Pattern 2018 की सही जानकारी हिंदी में, यहाँ आप RRB लोको पायलट सिलेबस और पैटर्न 2018 इन हिंदी पीडीएफ में भी डाउनलोड कर सकते हैं, change syllabus and pattern rrb loco pilot 2018 jankari hindi me free pdf download
RRB Loco Pilot और Technicians के Syllabus और Pattern 2018

आपको इस पोस्ट के माद्यम से
RRB Loco Pilot और Technicians के Syllabus की पूरी जानकारी सही तरीके से दी जाएगी क्युकी इस बार २०१८ के एग्जाम में एग्जाम का पैटर्न और सिलेबस में change किया गया है इसलिए सभी बातो को दयां से पड़ें
इस एग्जाम में 21 जोन की किसी भी एक जोन की वेबसाइट पर जाकर केवल एक ही आवेदन किया जा सकता है आगे हम इसकी चयन प्रकिया के बारे में जानेगे और इसके सिलेबस के बारे में भी बात करेंगे

RRB Loco Pilot और Technicians की चयन प्रकिया Exam Pattern के बारे में हिंदी में जानकारी

ये एग्जाम तीन चरणों में होगी प्रथम एग्जाम CBT कंप्यूटर आधारित एग्जाम होगी और दूसरी एग्जाम भी CBT कंप्यूटर आधारित होगी और तीसरे चरण की एग्जाम में Aptitude टेस्ट देना होगा
प्रथम चरण एग्जाम: ये एग्जाम Loco Pilot और Technicians के लिए सामान होगा मतलब एक जैसा पेपर होगा दोनों का, ये एग्जाम CBT कंप्यूटर आधारित होगी और इसमें आपसे ऑब्जेक्टिव Question पूछे जायेंगे| इस एग्जाम में 75 सवाल होंगे और इन सब सवालो को हल करने के लिए एक घंटे का वक़्त मिलेगा| इस एग्जाम में सामान्य वर्ग के स्टूडेंट के लिए 40%, OBC 30%, SC 30%, ST 25% अंक लाने जरुरी होंगे| इस पपर में आपको गणित, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और सम्सम्यिकी विषयों से सवाल पूछे जायेंगे इस पेपर में 45 से 50 सवाल  सामान्य ज्ञान और सम्सम्यिकी विषयों से होंगे और बाकि के सवाल गणित, रीजनिंग विषयों से पूछे जायेंगे|

दुसरे चरण एग्जाम: पहेले चरण की एग्जाम में सफल हुए स्टूडेंट में से 15 गुना को दुसरे चरण की एग्जाम के लिए बुलाया जायेगा| इस दुसरे चरण एग्जाम में दो पार्ट होंगे A और B, पार्ट A से ही मेरिट बनायीं जाएगी और पार्ट B क्वालीफाई करना रखा गया है मतलब पार्ट B में आये नंबर को मेरिट में नहीं लिया जायेगा|
दुसरे चरण एग्जाम में कुल 175 सवालो को हल करने के लिए 150 मिनट दिए जायेंगे पार्ट A में 100 सवाल  होंगे जिनमे गणित, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर के आलावा बेसिक साइंस व इंजीनियरिंग के सवाल होंगे सामान्य वर्ग के स्टूडेंट के लिए 40%, OBC 30%, SC 30%, ST 25% अंक लाने जरुरी होंगे| निसक्त जनो के लिए 2% की छुट है| दुसरे चरण एग्जाम के पार्ट A में अधिकतम अंक लेन वालो को फर शोर्ट लिस्ट किया जायेगा| पार्ट B में एक क्वालीफाई पार्ट होगा जिसमे 75 सवाल पूछे जायेंगे इसमें ट्रेड के अनुसार इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में से सवाल पूछे जायेंगे, इसमें 35% अंक लाना जरुरी है सभी के लिए पार्ट B में किसी भी नंबर को मेरिट में शामिल नहीं किया जायेगा|
तीसरे चरण की एग्जाम: दुसरे चरण एग्जाम में पार्ट A से बनी मेरिट से शोर्ट लिस्ट हुए स्टूडेंट को तीसरे चरण Aptitude टेस्ट देना होगा जो CBT आधारित होगा तीसरे चरण की एग्जाम में लोको पायलट के पदों के लिए 8 गुना स्टूडेंट को चुना जायेगा जिन्हें ये एग्जाम देना होगा इसे सायकोलोजी टेस्ट भी कहेते हैं इसमें 42 मार्क्स लाना जरुरी है इस एग्जाम को देने के लिए स्टूडेंट को विज़न Certificate भी देना होगा|
अंतिम चयन प्रकिया: इसमें 70% मार्क्स दुसरे चरण एग्जाम पार्ट A से और 30% मार्क्स सायकोलोजी टेस्ट के होंगे, चयनित स्टूडेंट को दस्ताबेज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा|


RRB Loco Pilot और Technicians की एग्जाम Syllabus सिलेबस के बारे में हिंदी में जानकारी

आप इसका सारा सिलेबस मेरी पहेले की पोस्ट में देख सकते हैं उसकी लिंक में आपको निचे दे रहा हूँ
निचे में आपको हिंदी में यही बताने जा रहा हूँ की किस विषय में कितने सवाल आने का अनुमान है
गणित: प्रथम और दुसरे चरण एग्जाम में ये जरुरी है सिलेबस के अनुसार इसमें Number System, BODMAS, Decimals, Fractions, LCM, HCF, Ratio And Proportion, Percentages, Mensuration, Time And Work; Time And Distance, Simple And Compound Interest, Profit And Loss, Algebra, Geometry And Trigonometry, Elementary Statistics, Square Root, Age Calculations, Calendar & Clock, Pipes & Cistern में से आयेंगे, प्रथम और दुसरे चरण एग्जाम में से 20-25 तक सवाल आने का अनुमान है 
रीजनिंग: इस विषय में से इन टॉपिक Analogies, Alphabetical And Number Series, Coding And Decoding, Mathematical Operations, Relationships, Syllogism, Jumbling, Venn Diagram, Data Interpretation And Sufficiency, Conclusions And Decision Making, Similarities And Differences, Analytical Reasoning, Classification, Directions, Statement – Arguments And Assumptions आदि में से  प्रथम और दुसरे चरण एग्जाम में 10-15 सवाल आने का अनुमान है
सामान्य अध्यन: सामान्य अध्यन, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर के सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाने की अनुमान है प्रथम और दुसरे चरण के पार्ट A के एग्जाम के लिए सबसे ज्यादा जरुरी विषय है, इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सवाल पूछे जायेंगे|

बेसिक साइंस व इंजीनियरिंग: इस विषय के सवाल केवल दुसरे चरण के पार्ट A में पूछे जायेंगे, इसमें 11 और 12 की बेसिक फिजिक्स के सवाल शामिल होंगे
सायकोलोजी टेस्ट: सहायक लोको पायलट की तेयारी करने बालो स्टूडेंट के लिए सायकोलोजी टेस्ट होगा इसमें सभी सेक्शन में 42 मार्क्स लाना जरुरी है इसमें तालिका परीक्षा, घडी परीक्षण, घन परीक्षण, ओल्ड मेमोरी परीक्षण, समानता परीक्षण होगा|
RRB लोको पायलट सिलेबस और पैटर्न हिंदी पीडीएफ डाउनलोड
उम्मीद है ये आर्टिकल आपकी मदद करेगा RRB Loco Pilot और Technicians एग्जाम समझने में आपको मेरे दुबारा दी गयी जानकारी में कुछ भी समझ में नहीं आया हो तो आप निचे कमेंट करके पूछे सकते है अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें
Advertise With Us: - Advertise With Erexams.Com. I have more than 10 lakh Page Views Monthly India.  Click Here For Advertisement
Like Our Official Facebook Page ER EXAMS Click Here

Post a Comment

4Comments

Comment Below, Ask Anything About This Article...:)

  1. Sir science me kya kya pdna hoga
    History Constitution bhi pdna hoga ?
    Syllabus me sirf physics chemistry or life science h

    ReplyDelete
    Replies
    1. sciance basic aani hai 10th standard ki pahele paper me so aap lucent se pad sakte ho or history bhi aap usi se pad sakte ho or book aap "speedy" ki le sakte ho

      Delete
  2. R/sir please give me the information about technical exam pattern for technician because in application form required the filling of spacial subject like to diesel mechanic,rac ,,fitter,turner etc.
    Are technical questions asked from specific trade or all mechanical syllabus ?

    ReplyDelete
  3. sir syclogical m kyo puchha jayega

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
error: Content is protected !!