RRB Assistant Loco Pilot And Technicians Educational Qualification की सही जानकारी हिंदी में

Engineering Exams
0
RRB Assistant Loco Pilot And Technicians Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता) की  सही जानकारी हिंदी में, इस RRB की जॉब निकलने के बाद सभी के मन में बहुत से सवाल हैं जैसे RRB Assistant Loco Pilot And Technicians के लिए Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)क्या होनी चाहिए 
RRB Assistant Loco Pilot And Technicians के लिए Educational Qualification क्या होनी चाहिए , क्या इसे डिप्लोमा और डिग्री बाले भर सकते है या नहीं, डिप्लोमा और डिग्री बाले स्टूडेंट Technicians की पोस्ट भी भर सकते या नहीं, 12TH फिजिक्स या मैथ (PCM) से की है और कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं किया तो इसमें भर सकते है या नहीं
Loco Pilot And Technicians Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)
क्या इसे डिप्लोमा और डिग्री बाले भर सकते है या नहीं, डिप्लोमा और डिग्री बाले स्टूडेंट Technicians की पोस्ट भी भर सकते या नहीं, 12TH फिजिक्स या मैथ (PCM) से की है और कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं किया तो इसमें भर सकते है या नहीं सारे सवालो के जवाब में आज में इस पोस्ट के मदय्म से हिंदी में बताने जा रहा हूँ ताकि किसी को इसमें कोई परेशानी न आये

आज में आपको इस पोस्ट के बारे में कुछ जरुरी जानकारी हिंदी में बताने जा रहा हूँ आपके मन में जितने भी सवाल हैं इस पोस्ट के माद्यम से solve ही जायेंगे
RRB Assistant Loco Pilot And Technicians के लिए Educational Qualification क्या होनी चाहिए
सभी के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है की दोनों पोस्ट के लिए  RRB Assistant Loco Pilot And Technicians के लिए Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता) क्या होनी चाहिए और क्या डिग्री और डिप्लोमा बाले भी Technicians की पोस्ट में अप्लाई कर सकते है क्या?
RRB Assistant Loco Pilot And Technicians की पोस्ट को कोन नहीं भर सकता है
१.     जिसने BA, MA, BCOM किया हो या 12TH फिजिक्स या मैथ से नहीं की हो वो RRB Assistant Loco Pilot And Technicians की पोस्ट को नहीं भर सकते हैं
२.    Engineering Diploma / Degree, सिविल, कंप्यूटर साइंस, आईटी ब्रांच बाले इस पोस्ट नहीं भर सकते हैं
नोट: अगर जिन्होंने 12TH फिजिक्स या मैथ (PCM) से की है और कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं किया है तो वो इसमें दो पोस्ट भर सकते हैं आपको निचे उसकी जानकारी मिल जाएगी

अब आपको में बताऊंगा की आप किस किस पोस्ट को भर सकते है और उसके लिए Educational Qualification क्या होनी जरुरी है
Educational Qualification For RRB ALP (Assistant Loco Pilot)
Engineering Diploma / Degree/ आईटीआई: RRB Assistant Loco Pilot के लिए Educational Qualification, डिप्लोमा और डिग्री या फिर आईटीआई Mechanical / Electrical / Electronics / Automobile Engineering में होनी चाहिए या इन सभी ब्रांचो की Sub (इनसे मिलती हुयी ब्रांच) ब्रांच बाले भी अप्लाई कर सकते हैं लेकिन इसमें सिविल इंजीनियरिंग बाले अप्लाई नहीं कर सकते हैं
आईटीआई ITI वाले निचे दी हुयी ब्रांच में है तो Loco Pilot में भर सकते हैं
Matriculation / SSLC Plus ITI From Recognised Institutions Of NCVT/SCVT In The Trades Of Armature And Coil Winder / Electrician / Electronics Mechanic / Fitter / Heat Engine / Instrument Mechanic / Machinist / Mechanic Diesel / Mechanic Motor Vehicle / Millwright Maintenance Mechanic / Mechanic Radio & TV / Refrigeration And Air-Conditioning Mechanic / Tractor Mechanic / Turner / Wireman
Engineering Diploma / Degree निचे दी हुयी ब्रांच में है तो Loco Pilot में भर सकते हैं
Degree / 3 Years Diploma In Mechanical / Electrical / Electronics / Automobile Engineering (OR) Combination Of Various Streams Of These Engineering Disciplines From A Recognised Institution In Lieu Of ITI.


Educational Qualification For RRB Technicians
१.     10/12+आईटीआई या 10/12+ Must Apprentices Certificate:  RRB Technicians के लिए Educational Qualification, 10/12 + ITI वाले ही इस पोस्ट को बहर सकते हैं  
२.     यदि आपने 10th/12th  की हुयी है (अगर PCM नहीं हैं ) तो आपके पास Apprentices Certificate होना बहुत जरुरी है अगर आपके पास Apprentices Certificate नहीं है आप इस पोस्ट को नहीं भर सकते
नोट: RRB Technicians की पोस्ट के लिए रिलेटेड ट्रेड में ITI की हुयी होना जरुरी है  और अगर आप 10th/12th + Apprentices Certificate के साथ भर रहे हैं तो Apprentices Certificate रिलेटेड ट्रेड में होना जरुरी है ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिसियल Employment Notification के पेज 27 को देख सकते हैं
३.     जिन्होंने 12TH फिजिक्स या मैथ (PCM) से की है और कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं किया वो Technician Grade Iii Signal और Technician Grade Iii Telecommunication की Vacancies भर सकते हैं  ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिसियल Employment Notification के पेज 37  को देख सकते हैं
Also View
 RRB Loco Pilot और Technicians के Syllabus और Pattern 2018 की सही जानकारी हिंदी में

मेने RRB Technicians ऑफिसियल Employment Notification को पड़ा है लेकिन उसमे कही पर भी मुझे ये नहीं मिला की इस पोस्ट को Engineering Diploma / Degree बाले भी भर सकते हैं  तो दोस्तों RRB Technicians की पोस्ट को Engineering Diploma / Degree नहीं भर सकते हैं अगर भविष्य में मुझे इसके बारे में और जानकारी मिलती है तो में आपको इसकी जानकारी दूंगा


आपको मेरी ये पोस्ट कैसी लगी आप मुझे बता सकते है और अगर अब भी आपके मन में कुछ सवाल रहे गये है  RRB Assistant Loco Pilot And Technicians Educational Qualification के बारे में तो आप निचे कमेंट कर के  पूछ सकते हैं आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इसे अपने सारे दोस्तों को शेयर जरुर करें

Advertise With Us
Advertise With Erexams.Com. I have more than 10 lakh Page Views Monthly all over world.  Click Here For Advertisement 
Like Our Official Facebook Page ER EXAMS Click Here

Post a Comment

0Comments

Comment Below, Ask Anything About This Article...:)

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
error: Content is protected !!