(Motivational Post) ssc Jen 2018 Exam को कैसे पास करे

Engineering Exams
0
(Motivational Post) ssc Jen 2018 Exam को कैसे पास करे

एसएससी जई का रिजल्ट आ गया जो लोग इसमें पास हो गये है उनको मेरी तरफ से शुभकामना अच्छे भविष्य के लिए ये पोस्ट उन लोगो के लिए जिन्होंने इस बार एसएससी का एग्जाम दिया है और पास नहीं हो पाए है आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े
मित्रों SSC Jen के रिजल्ट को सभी ने देखा और मैंने विश्लेषण किया और कुछ अनुभवी लोगो से जानकारी प्राप्त किया जिसके अनुसार सभी कोचिंग वाले जो बहोत फेकते थे और खुद को अपने मुह मिया मिठ्ठू बनते थे वे गायब से हो गए रिजल्ट देख के और हा कुछ फेकने वाले तो अब भी फेकेंगे लेकिन हकीकत तो ये है किसी भी कोचिंग का डंका नहीं बजा,,, खैर अब काम की बात करता हु ,, कुछ जानकारों और विश्लेषण के अनुसार इस बार ESE (IES) और GATE (BTECH) की तैयारी करने वालो का ज्यादा निकला है ,,, ये लोग ठीक वैसे ही होते हैं जैसे इंटरमीडिएट के साथ IIT की तयारी करने वाला लड़का जब खुद का टेस्ट लेने के लिए पॉलीटेक्निक के एंट्रेंस एग्जाम में बैठता हैं और पास भी होता है ,,, सच सच ये होता है की इनमे से पास सिर्फ 5% लड़के ही पॉलीटेक्निक में एडमिशन लेते हैं बाकि लड़को का सपना बीटेक अथवा IIT होता है ,,, खैर जूनियर इंजीनियर की बात करे तो इसके एग्जाम का प्रोसेस बिलकुल IES के एग्जाम प्रोसेस से मैच होता है और जिसकी वजह से IES And GATE की तैयारी करने वाले लडके के लिए प्रैक्टिस एग्जाम का काम करता है ,, खैर ऐसा नहीं की कोई भी सिलेक्शन नहीं लेता 

लेकिन बहोत कम ही लडके सिलेक्शन लेते है जोइनिंग के समय ,,, क्यों की उनका मुख्य उद्देश्य IES AND GATE होता है ,, अब मैं अपने असली मुद्दे पर आता हु तो दोस्तों जो भी लोग असफल हुए हैं वो निरास न हो वो अपनी काबिलियत पर सक न करे क्योंकि आप अपने आप में काबिल हैं,, मित्रों काबिलियत की परिभाषा सफलता से नहीं दिया जा सकता क्योंकि ओलंपिक में निशाने बजी में गोल्ड मेडल पाने वाला ही सिर्फ निशाने बाज नहीं होता बल्कि जो मैडल नहीं पा सके वे भी निशाने बाज होते हैं अंतर सिर्फ इतना होता है की थोड़ी सी चूक की वजह से कुछ निशाने बाज असफल हो जाते हैं ,, और आप अपनी चूक का पता लगा कर फिर से तयारी में जुट जाइये । आपको खुद पर गर्व होना चाहिए कि आपका कम्पटीशन SSC JE के साथ नहीं था बल्कि IES AND GATE के साथ था और रहेगा ,, अतः मित्रो निराश होने की जरुरत नहीं फिर से प्रयास करने की जरुरत है ,,, और कोचिंग की भी जरुरत नहीं क्योंकि वे सिर्फ लुट रहे छात्रों को इसलिए महँगी कोचिंग का चक्कर में मत पड़ीये क्यों की 200 लड़को में 6 लडके या 10 लडको का सिलेक्शन देना कोचिंग नहीं होता वो तो पाकेट मारी होता है लूट होता है ,,
आप मेरे दुबारा डाली गयी पिछली पोस्ट से साडी एसएससी जई की study material download कर सकते है में निचे उन सब की लिंक दे रहा हूँ आप पीछे के पेपर डाउनलोड कीजिये और हिंदी और इंग्लिश नोट्स भी डाउनलोड कीजिये ये आपकी स्टडी में मदद करेगे



कोचिंग तो सुपर 30 था 30 में 25 से 28 Iitian देता था ,, अतः मित्रो अपने ऊपर भरोसा रखिये आपसे बढ़ कर कोई टीचर नहीं ,,, और एक मंत्र हमेशा याद रखे , "काबिलियत चूक सकती है परंतु हार नहीं सकती और काबिलियत की परिभाषा सफलता से नहीं दिया जा सकता "आप अपना COMMENT जरूर दीजिये
आप मेरे इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहिये में यहाँ पर बहुत सी उपयोगी जानकारी शेयर करता रहेता हु जो आपके एग्जाम पास के करने के लिए मददगार साबित होगी आप मुझे सब्सक्राइब जरुर करे ताकि मेरे इस वेबसाइट की लेटेस्ट जानकारी आपके ईमेल पर प्राप्त हो सके धन्यबाद


Post a Comment

0Comments

Comment Below, Ask Anything About This Article...:)

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
error: Content is protected !!